सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक वीडियो चेटिंग एप डेवलप कर रहा है. इस एप का नाम स्‍लिंगशॉट होने की उम्‍मीद है. हालांकि फेसबुक ने इस एप को स्‍नेपचेट को परचेज करने में असफल रहने के बाद किया है. आइए जानें कैसी होगी यह एप...


महीनों से हो रहा है कामइस एप को बनाने में फेसबुक काफी टाइम से लगी हुई है. दरअसल स्नेपचेट ने अपनी एप में वीडियो और टेक्स्ट चेटिंग फीचर एड किया है्. इस फीचर को बीट करने के लिए फेसबुक भी अपनी एप में वीडियो चेटिंग फीचर एड करने जा रही है. इस महीनें होगी लांचइंडस्ट्री जानकारों के मुताबिक यह एप इस महीने में लांच हो सकती है. हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह एप एक स्टेंडअलोन एप की बजाए फेसबुक मेसेंजर में एक फीचर की तरह लांच हो सकती है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra