Facebook, Instagram, WhatsApp डाउन, करोड़ो यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं इन साइटों को एक्सेस
नई दिल्ली (राॅयटर्स)। न्यूज एजेंसी राॅयटर्स के मुताबिक वह तुरंत फेसबुक इंक की तीनों प्लेटफार्म पर सेवाओं के प्रभावित होने की पुष्टि नहीं कर पा रहा है। हालांकि फेसबुक का वेबपेज डेमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) एरर का मैसेज दे रहा है। डीएनएस यूजर्स तक वेब एड्रेस को पहुंचाने का काम करता है। जुलाई में इसी तरह डाउन होने की समस्या एक क्लाउड कंपनी अकामाई टेक्नोलाॅजीज इंक की कई साइटों के साथ आई थी।कंपनी ने ट्वीटर पर समस्या को ठीक करने की बात कही
सोशल मीडिया कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर सोमवार को कहा कि वे इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ यूजर्स को उनकी एप तथा अन्य प्रोडक्ट की सेवाएं एक्सेस करने में दिक्कत पेश आ रही है। उनका कहना था कि वे जितनी जल्दी हो सके इस समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ट्वीटर पर व्हाट्सऐप तथा इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हैंडल पर आउटेज की पुष्टि की गई है। सोमवार को दोपहर में कारोबार के दौरान फेसबुक के शेयर 5.5 प्रतिशत तक फिसल गया।