फेसबुक ने लांच किया 'इंडिया इलेक्शन ट्रैकर'
इलेक्शन के मुद्दों पर पोल भीभारत एवं दक्षिण एशिया के फेसबुक पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अनखी दास ने बताया कि इस प्लेटफार्म के जरिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर पोल भी कराया जाएगा. इसके साथ ही एफबी यूजर कैंडिडेट की गतिविधियों पर बारीक नजर रख सकेंगे. यह प्लेटफार्म लोकसभा इलेक्शन की हलचल से यूजर्स को लाइव जानकारी देगा.साझा करने का आसान मंचदास के अनुसार भारत में हर महीने 9.3 करोड़ यूजर एफबी पर सक्रिय रहते हैं. एफबी इस बात को लेकर हमेशा सचेत रहता है कि लोगों को चर्चा के लिए एक खुला मंच मुहैया कराया जाए ताकि लोग आसानी से अपनी भावनाओं को नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर एकदूसरे से साझा कर सकें.फेसबुक टॉक्स लाइव पर कैंडिडेट्स से हों रूबरूइससे पहले एफबी ने फेसबुक टॉक्स लाइव की भी शुरुआत की है. इसके जरिए यूजर्स प्रत्रकार मधु त्रेहन की मेजबानी में महत्वपूर्ण कैंडिडेट्स से रूबरू हो सकेंगे.