फेसबुक पर अब दोस्त नहीं देख सकेंगे कितने मिले 'लाइक्स', कंपनी हटाने जा रही है यह फीचर
सिडनी (एएफपी)। फेसबुक पर सभी यूजर्स को फोटो या वीडियो पोस्ट करने के बाद उस पर मिलने वाले लाइक का इंतजार रहता है। अब फेसबुक ने इस फीचर को बंद करने का फैसला किया है। इस फीचर के बंद होने के बाद आपके फ्रेंड्स आपके पोस्ट पर आने वाले लाइक या रिएक्शन की संख्या नहीं देख पाएंगे। हालांकि, यूजर्स खुद के पोस्ट पर मिलने वाले लाइक की संख्या को देख सकते हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में इस नए फीचर का ट्रायल शुरू भी कर दिया है। फेसबुक का कहना है कि वह यह बदलाव इसलिए कर रहा है ताकि लोग बिना किसी दबाव के ज्यादा से ज्यादा पोस्ट कर पाएं। अश्लील, हिंसक और चाइल्ड एब्यूज वीडियोज के लिए YouTube और फेसबुक पर ब्रिटेन में लग सकता है जुर्मानाफीचर का किया जा रहा है ट्रायल
फेसबुक ने अपने बयान में कहा, 'हम फेसबुक को कॉम्पिटिशन का बाजार नहीं बनाना चाहते हैं। यह नया फीचर यूजर्स के लिए कितना सुविधाजनक है, यही पता लगाने के लिए इसका ट्रायल किया जा रहा है। इसके आधार पर ही दुनियाभर में यह फीचर लागू करने का फैसला किया जाएगा।' बता दें कि फेसबुक ने सबसे पहले 'इंस्टाग्राम' में यह फीचर लाने की घोषणा की थी। फोटो शेयरिंग साइट पर इस फीचर का ट्रायल जुलाई में कनाडा से शुरू हुआ था। अब आयरलैंड, जापान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में यह ट्रायल लांच हो गया है। इसके चलते वहां के इंस्टाग्राम यूजर अपने पोस्ट पर लाइक की संख्या छुपा सकते हैं।