अब फेसबुक यूजर्स को जबरदस्ती अपना जेंडर मेल या फीमेल डिस्क्राइब नहीं करना पड़ेगा. फेसबुक ने अपने डिफरेंट यूजर्स का ध्यान रखते हुए जेंडर कस्टमाइज करने का ऑप्शन दिया है. इस ऑप्शन को यूज करके यूजर्स अपने जेंडर को 50 अलग टर्म्स में अपने जेंडर को डिफाइन कर सकते हैं.


फेसबुक ने थर्सडे को ये अनाउंसमेंट 'FACEBOOK DIVERSITY' नाम के अपने पेज पर की. फेसबुक पर में मिल रहे हैं नए जेंडर ऑप्शंस में से कुछ हैं ट्रांस फीमेल, ट्रांस मेल, ट्रांस पर्सन, जेंडर वेरियंट, जेंडर क्वेशनिंग, बिगजेंडर, एंड्रोजाएनस, पैनजेंडर और ट्रांससेक्सुअल.  फेसबुक अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में भी कुछ ट्विस्ट्स किए हैं जिससे यूजर अपने कस्टमाइज्ड जेंडर को किसके साथ शेयर करना है ये डिसाइड कर सकता है. फेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजिनियर ब्रिएल हैरीसन ने कहा, 'इस बदलाव से अधिकतर लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. लेकिन कुछ लोगों को वाकई फर्क पड़ेगा, जो कि अच्छा है'. हैरिसन ने खुद इस प्रॉजेक्ट पर काम किया और वह खुद अपना जेंडर चेंज करके मेल से फीमेल बनने जा रही हैं.      
फेसबुक पर फिलहाल दुनियाभर के 115 करोड़ मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं. इस फीचर के आने के बावजूद लोग अपनी जेंडर आइडेंटिटी को प्राइवेट रख सकेंगे. फेसबुक के अलावा गूगल+ भी 'अन्य' जेंडर का विकल्प देता है लेकिन फेसबुक की ये पहल काफी स्पेसिफिक है.

Posted By: Surabhi Yadav