दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्किंग सोशल साइट फेसबुक की चीफ ऑपरेशन ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन हैं. उन्हें नरेंद्र मोदी के फेसबुक पोस्ट्स पसंद आते हैं.


नरेंद्र मोदी का कौन सा फेसबुक पोस्ट है फेवरेटफेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने जर्नलिस्ट्स से बातचीत में कहा कि वैसे तो मुझे नरेंद्र मोदी के सारे पोस्ट्स पसंद हैं. लेकिन जिस फोटो में वे अपनी मां से आशीर्वाद ले रहे हैं वो मेरी फेवरेट हैं. मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया की इंपॉर्टेंस को समझा है. इलेक्शन के दौरान इंडिया में फेसबुक का इस्तेमाल थ्रिलिंग रहा.दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा पॉप्युलर लीडर हैं मोदी: शेरिलसैंडबर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी वर्ल्ड के दूसरे सबसे ज्यादा पॉप्युलर लीडर हैं. उनके 18 करोड़ फेसबुक फ्रेंड्स हैं. इस मामले में अमेरिका के प्रेसीडेंट बराक ओबामा पहले नंबर पर हैं. इंडिया के लोगों को नौकरी देना शानदार होगा
इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कहीं. सैंडबर्ग ने कहा कि भारत बहुत तेज़ी से उभरता मार्केट है. यहां के लोगों को नौकरी देना बहुत शानदार एक्सपीरियंस होगा. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भारत फेसबुक का सबसे बड़ा बाज़ार बनने जा रहा है.  इंडिया में फेसबुक यूज़र काफी एक्टिव हैं और ज्यादातर इंडियंस मोबाइल फोन पर फेसबुक यूज करते हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक के जरिए इलेक्शन में कैंडीडेट और लोगों के बीच डाइरेक्ट और टू-वे कमयुनिकेशन हो सकता है. शेरिल कम से कम एक अरब और इंडियंस को फेसबुक से जोड़ना चाहती हैं. उन्होंने यह भी का कि पुने केस में फेसबुक पर वॉइलेंस भड़काने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Posted By: Shweta Mishra