खुलासे के बाद फेसबुक के लिए यूजर्स का भरोसा कायम रखना मुश्किल रहेगा. हालांकि फेसबुक ने कहा है कि यह एक सॉफ्टवेयर की वजह से हो रहा था जो कि किसी और परपज की वजह से डाला गयै था.


1960 के दशक की बेहद हिट फिल्म ‘संगम’ का एक गाना ‘दोस्त दोस्त ना रहा’ तो आपने सुना ही होगा मगर क्या आपको पता है कि आपका सबसे अच्छा दोस्त फेसबुक भी अब आपका दोस्त नहीं रहा है. फेसबुक ने जो कुछ भी किया है उससे हम आप जैसे हजारों लोगों का दिल टूट जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई ब्लॉगर निक क्यूब्रिलोविक के एक खुलासे के बाद फेसबुक ने माना है कि उसने यूजर्स के साथ चीटिंग की है. ये बात और है कि चीटिंग जानबूझ कर नहीं बल्कि अनजाने में की गई है. फेसबुक ने पूरे मामले को को संभालते हुए निक को उनके काम के लिये एप्रीसिएट किया और कहा कि उनके प्वाइंट आउट करने के बाद इस कमी को सुधार लिया गया है.
ब्लागर निक ने फेसबुक यूज करने के बाद पाया था कि जब भी उन्होने फेसबुक खोला तो कंपनी की ओर से उनके कंप्यूटर में कुकीज भेज दिए गये. ये कुकीज कंप्यूटर की ब्राउज हिस्ट्री पर नजर रख रहे थे और फेसबुक को यूजर रिलेटेड सारी डिटेल्स और उनका आइपी भेज रहे थे. उन्हे यह भी पता चला कि इस इंफार्मेशन से फेसबुक लगातार यह देख रहा था कि यूजर कौन सी वेबसाइट चेक कर रहा है और क्या शापिंग कर रहा है.

Posted By: Divyanshu Bhard