प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुये facebook ने बनाया मोबाइल चैट एप
यूजर्स ने किया था क्रिटिसाइज
अभी पिछले हफ्ते फेसबुक ने यूजर्स की रियल नेम पॉलिसी को निकाला था. जिसके चलते इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स को काफी क्रिटिसाइज किया गया था. अपने यूजर्स के इस तरह के रिएक्शन को देखते हुये अब कंपनी ने यू-टर्न ले लिया है. फेसबुक ने इस रियल नेम पॉलिसी को छोड़कर यूजर्स की प्राइवेसी पर ज्यादा जोर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक द्वारा शुरू किये जा रहे इस चैट एप में यूजर्स की प्राइवेसी बहुत सेफ रहेगी, यहां तक की यूजर्स का रियल नेम भी इसमें अटैच नहीं किया जायेगा.
प्रोजेक्ट पर जारी है काम
खबरों के मुताबिक, फेसबुक के इस प्रोजेक्ट को मिलर और उनकी टीम हैंडल कर रही है. मिलर और उनकी टीम ने पिछले साल ही इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया था. मिलर की टीम का कहना है कि हमने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुये इस पर काम करना शुरू किया था. इसके तहत यूजर्स मल्टीपल आइडेंटिटी के साथ डिफरेंट सब्जेक्ट पर डिस्कस कर सकेंगे, जिससे उनकी रियल आईडी को कोई हैक नहीं कर सकेगा. कंपनी का मानना है कि अब समय काफी चेंज हो गया है. अब लोग अपनी प्राइवेसी को ज्यादा इंपार्टेंस देने लगे हैं. फिलहाल रिपोर्ट का कहना है कि यह नया पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और अगले कुछ हफ्तों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.