फेसबुक ने स्‍पेमी पोस्‍टों से तंग आकर न्‍यूजफीड की एल्‍गोरिदम चेंज करने का डिसीजन लिया है. चेंज एल्‍गोरिदम से कंपनी साइट की गिरती पॉपुलेरिटी को रिवाइव करने का प्रयास करेगी. यह चेंज एल्‍गोरिदम एक फिल्‍टर की तरह काम करेगी जो उन पोस्‍टों जिनमें लाइक करें या शेयर करें जैसे वर्ड्स होगे को स्‍पेम फोल्‍डर में डाल देगा.


अब नही आएंगी श्ोयर करें पोस्ट फेसबुक ने शेयर करें और लाइक करें जैसी पोस्टों को यूजर्स की न्यूज फीड से बाहर करने का फैसला कर लिया है्. फेसबुक यूजर्स ने इस साइट के शेयर करें फीचर का यूज पॉलिटिकल और कमर्शियल यूज करना शुरू कर दिया था. न्यूज फीड में स्पेमी पोस्ट होने के कारण फेसबुक यूजर्स का इंटरेस्ट इस सोशल नेटवर्किंग साइट से हटकर वॉट्सअप और ट्विटर जैसी साइट्स की और जा रहा है. स्पेमी पेज भी होंगे पेनलाइज्डसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने उन फेसबुक पेजेस को भी पेनलाइज करने का मन बनाया है जो एक ही तरह का कंटेंट पोस्ट करते हैं. इस एल्गोरिदम चेंज से स्पेमी पेज से आने वाली पोस्ट यूजर्स को परेशान नही करेंगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh