फेसबुक लाएगा दो नए वीडियो फीचर
रिलेटेड वीडियोज भी दिखेंगे
वीडियो के क्लिक्स और व्यूज दिखने से यह पता चल पाएगा कि कौन सा वीडियो ज्यादा या कम पॉप्युलर है. अभी तक यह फीचर सिर्फ यू ट्यूब के पास था. आप अक्सर सुनते होंगे- 'यू ट्यूब पर वन मिलियन व्यूज' . लेकिन अब आपको जल्द ही यह भी सुनने को मिलेगा कि -'फेसबुक पर वन मिलियन व्यूज'. इसके अलावा फेसबुक एक और नया फीचर लाने वाला है- रिलेटेड वीडियोज. जैसे अगर आप फिल्म मैरी कॉम के एक सांग का वीडियो फेसबुक पर देखते हैं तो जैसे ही आप वह वीडियो क्लिप पूरी करेंगे, आपके सामने दूसरे वीडियोज की लिस्ट आ जाएगी. रिलेटेड वीडियो का फीचर ऐड करने से फेसबुक को काफी फायदा होगा.
एक बिलियन से ज्यादा वीडियोज हर रोज!
फेसबुक पहले से ही इंटरनेट पर वीडियो के सबसे बड़े डिस्ट्रिब्यूटर्स में से एक है. एक अनुमान के मुताबिक हर रोज एक बिलियन से भी ज्यादा वीडियो फेसबुक पर देखे जाते हैं. अब इन दो नए वीडियो फीचर्स के आ जाने से इसकी संख्या में इजाफा होना तय है. इस समय फेसबुक और ट्विटर दोनों ही वीडियो पर फोकस कर रहे हैं. क्योंकि अभी भी देखा जाए तो वीडियो की दुनिया में यू-ट्यूब की मोनोपली है. लेकिन फेसबुक की एग्रेसिव प्लानिंग से लगता है कि ये मोनोपली जल्द ही खत्म होने वाली है.