साल 2015 के जाते जाते सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने यूजर्स को कई बड़े फीचर्स देने की तैयारी में है। ऐसे में अब फेसबुक अपने मैसेंजपर फोटो मैजिक फीचर की खास पेशकश कर रहा है। इससे फेसबुक यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ आसानी से उनकी फोटो श्‍ोयर कर सकेंगे।


एंड्रायड ऐप पर उपलब्धफेसबुक ने अपने मैसेंजर में एक फोटो मैजिक फीचर की खास पेशकश की है। ऐसे में अब यह ऐप अब यूजर्स के दोस्तों के चेहरे को पहचान कर उन्हें फोटो भेजने का ऑप्शन देगा। जिससे अब अगर किसी पार्टी या किसी खास ओकेजन पर यूजर्स अपने दोस्तो व रिश्तेदारों की फोटो क्िलक करते और फिर उनसे शेयर करना भूल जाते हैं तो अब उन्हें ज्यादा टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के साथ ही उनके दोस्तों के भी चेहरे पहचान कर नोटिफिकेशन के जरिए उन्हें फोटो मिल जाएगी। हालांकि फेसबुक का यह फीचर अभी शुरूआती दौर में फेसबुक मैसेंजर के एंड्रायड ऐप पर उपलब्ध है, लेकिन इसे जल्द ही आइओएस पर भी लांच करने की तैयारी है। फोटो मैजिक ऐप यूजर के डिवाइस के कैमरा रोल को एक्सेस करके उसके व उसके दोस्तों चेहरे को बहुत तेजी से पहचानता है।


शेयरिंग यूजर्स से पूछ कर

हालांकि यह फोटो शेयरिंग यूजर्स से पूछ कर ही करेगा। अगर इस दौरान यूजर सेंड बटन प्रेस करता है तो फोटोज खुद ब खुद चली जाएंगी। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए मैसेजिंग ऐप खोलने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अगर एक तस्वीर में एक से ज्यादा लोग हैं तो यह मैजिक फेसबुक मैसेंजर में एक नया मैसेज थ्रेड बनाएगा। यह सच है कि फेसबुक यूज़र के स्मार्टफोन के कैमरे में मौजूद सभी तस्वीरों को स्कैन करेगा, लेकिन सेटिंग्स में जाकर इसके आसानी से बंद किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फेसुबक ने इसे मोमेंट्स ऐप को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। वह भी ऐसे में चेहरे पहचानने का काम करता है।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra