फेसबुक पर सिर्फ दिखा ही नहीं, सुना भी सकेंगे अपना स्टेट्स अपडेट, Voice Clip फीचर ऐसे करेगा काम
Add Voice Clips फीचर से बोलकर अपडेट कर सकेंगे अपना FB स्टेट्स
पिछले कुछ दिनों से यह सुनने में आ रहा था कि फेसबुक अपने वॉयस बेस्ड फीचर्स को विकसित करने पर काफी काम कर रही है। इसी कड़ी में फेसबुक ने आवाज आधारित स्टेट्स अपडेट का ऑप्शन अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का मन बनाया है और Add Voice Clips नाम के इस फीचर को टेस्ट करना शुरु कर दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि Add Voice Clips नाम के इस वॉयस स्टेट्स अपडेट के फीचर सबसे पहले एक भारतीय यूजर ने ही अपनी ऐप पर स्पॉट किया है। वैसे बता दें कि Add Voice Clips नाम का यह फीचर टेस्टिंग के लिए कुछ चुने हुए यूजर्स की ऐप पर ऑन किया गया है। इस नए फीचर से यूजर को हमेशा ही कुछ लिखने या फोटो, वीडियो ढूंढने से जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सिर्फ बोलकर लोग अपना स्टेट्स अपडेट कर सकेंगे। यह सुविधा काफी आसान, हल्की और मजेदार होगी। वैसे बता दें कि आवाज आधारित Add Voice Clips फीचर सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा, इस बारे में कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।
चाइना का एक और कमाल, सिर्फ 1 मिनट में आपकी आवाज की हूबहू नकल कर सकता है Baidu