एक फेसबुक एकाउंट की कीमत है 860 रुपये, लेकिन ये पैसा आपको नहीं मिलता
एड रेवेन्यू से होती है कमाई
दुनियाभर में फेसबुक के इस समय 150 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी को प्रत्येक यूजर से एड रेवेन्यू मिलता है। जिसका सीधा फायदा कंपनी को होता है। एक रिसर्च फर्म के मुताबिक दुनियाभर के फेसबुक यूजर्स का एवरेज निकाला जाए तो प्रत्येक यूजर के एकाउंट से 12.76 डॉलर (लगभग 860 रुपये) का एड रेवेन्यू प्राप्त होता है। हालांकि यूएस बेस्ड यूजर्स की बात करें तो यह आंकड़ा चार गुना हो जाता है। यानी कि यूएस के प्रत्येक यूजर का एड रेवेन्यू औसत 48.76 डॉलर होता है। यही नहीं फेसबुक 2015 में कुल सोशल एड स्पेंडिंग का 65 परसेंट कैप्चर कर लेगा।
हर साल बढ़ रही है कमाई
रिसर्च में यह भी बात सामने निकलकर आई कि फेसबुक का एड रेवेन्यू साल दर साल बढ़ता ही चला जा रहा। साल 2014 में कंपनी का रेवेन्यू 1150 करोड़ डॉलर का था। जबकि इस साल फेसबुक तकरीबन 1630 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमा सकती है। इस हिसाब से पिछले साल की तुलना में फेसबुक 2015 में 41 परसेंट ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाली है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फेसबुक की फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम का भी एड रेवेन्यू करोड़ों डॉलर में है। अनुमान है कि इंस्टाग्राम इस साल 60 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमाने वाली है जो फेसबुक के कुल एड रेवेन्यू का 5 परसेंट है।