आजकल हम आप सभी लोग Facebook से जुड़े हुए हैं। तमाम लोग तो अपनी जिंदगी की हर छोटी बड़ी बात Facebook पर शेयर करते रहते हैं और फेसबुक पर उनका तमाम पर्सनल डाटा मौजूद होता है। ऐसे में कोई आपका FB अकाउंट हैक कर ले तो आपका क्या होगा। जी हां आपको बता दें कि ऐसा बहुत आसानी से हो सकता है क्योंकि Facebook के एक फीचर में मौजूद है एक बहुत बड़ी खामी जिसकी खोज की है एक भारतीय ने।

फेसबुक के नए लॉग-इन ऑप्शन में है हैकिंग का आसान रास्ता

Facebook ने हाल ही में अपने यूजर्स को अकाउंट लॉगिन के लिए एक नया ऑप्शन दिया है, जिसे कहते हैं 'लॉगिन विद योर फोन'। यह एक क्यूआर कोड है जो फेसबुक की डेस्कटॉप साइट के लॉगइन पेज पर दिखाई देता है। यूजर अपने मोबाइल फोन से इस क्यू आर कोड को स्कैन करके अपना FB अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। यही क्यूआर कोड ही किसी का अकाउंट हैक करवा सकता है। भारत के इस साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने Facebook की इस खामी को खोज निकाला है।

 

ये 6 फीचर आपके Whatsapp को बना देंगे और भी मजेदार!....

 

वैसे इस साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि Facebook के इस नए लॉगइन सिस्टम को हैक करने की यह ट्रिक जब उन्होंने Facebook को बताई तो फेसबुक को बताई तो उन्होंने तुरंत ही अपनी टीम को इस प्रॉब्लम को ठीक करने में लगा दिया।

 

ऐसा क्या है जो हम भारतीय इंटरनेट पर रोज देखे बिना नहीं रह पाते? सच जानकर हैरान मत होना

Posted By: Chandramohan Mishra