बलात्‍कार जैसे घिनौने अपराध को खत्‍म करने के लिए इंडोनेशिया की सरकार बहुत ही सख्‍त कानून लाने वाली है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का सरकार वो हाल करेगी जिससे वो जिंदगी में दोबारा ऐसा कदम उठाने की हिम्‍मत ना कर सकेंगे। ये सजा इतनी सख्‍त है कि इसको सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी।

सख्त है सजा
दरअसल इंडोनेशिया में हाल ही में एक 14 वर्षीय लड़की के साथ बहुत ही क्रूरता के साथ बलात्कार किया गया, जिसके बाद ही सरकार ने फैसला लिया की वो इस अपराध को खत्म करने के लिए काफी सख्त कानून बनाएगी और चाहे अपराधी बालिग हो या नाबालिग उसको सजा जरूर मिलेगी। इस तरह के सभी मामलों में आरोपी बाल अपराधियों को या तो मौत की सजा होगी या फिर उन्हें रसायनिक तरीके से नपुंसक बनाया जाएगा।
अभी हुई घोषणा
एक रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोड ने हाल ही में इस नियम की घोषणा की है, जो बहुत ही जल्द कानून के तौर पर लागू होगी। इस नियम के कानून बनने के तुरन्त बाद ही जज नाबालिग अपराधियों को ये सजा सुना पाएंगे। इसके साथ ही जज अतिरिक्त सजा के तौर पर अपराधी की पहचान भी सार्वजनिक करने को कह सकते हैं।
15 लड़कियों का किया बलात्कार
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले रॉबर्ट एंड्रयू फिडीज इलीज पर इस समय बाली में इस घिनौने अपराध के लिए ट्रायल चल रहा है। उसपर आरोप है कि उसने अब तक करीब 15 लड़कियों का सेक्सुल अब्यूल किया है, जिसमें ज्यादातर लड़कियों 7 से 17 साल की उम्र के बीच थी। हालांकि बाली के प्रॉसीक्यूटर का कहना है कि इस कानून का राबर्ट पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि जिस समय उसने ये अपराध किया था उस समय ऐसा कोई भी कानून नहीं था। वैसे इंडोनेशिया में अगर ये नियम कानून बन गया तो ये बहुत हद तक बलात्कार जैसे अपराध को कम कर देगा।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma