पांच स्टेट्स में हाइवे के एक्सटेंशन को मंजूरी
सुल्तानपुरी-वाराणसी खंड राज्यमार्ग का विस्तारउत्तर प्रदेश में एनएच 56 पर सुल्तानपुर-वाराणसी खंड को भी चार लेन का किया जाएगा. 146.22 किलोमीटर की इस परियोजना पर 1,975.83 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा एनएच 24 (हापुड़ बाईपास) को छह से आठ लेन, एनएच 58 (दिल्ली यूपी बॉर्डर) को छह लेन, एन 235 (दिल्ली-यूपी) को छह लेन का किया जाएगा. कुल 150.14 किलोमीटर की इन प्रोजेक्ट्स की लागत 7,855.87 करोड़ रुपये बैठेगी.बाकी पांच राज्यों में भी एक्सटेंड होंगे हाइवे
सीसीईए ने केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर कजाहाकोट्टम-मुकोला खंड को चार लेन का किए जाने को मंजूरी दी। 26.79 किलोमीटर की इस परियोजना पर 587.40 करोड़ रुपये की लागत आएगी. हरियाणा में एनएच 65 पर 95.38 किलोमीटर के अंबाला-कैथल खंड को भी चार लेन का किए जाने की मंजूरी दी गई है. इस पर 1,176.48 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसी तरह आंध्र प्रदेश में एनएच 163 पर यादगिरी-वारंगल खंड को भी चार लेन का किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस चरण को पूरा किए जाने के बाद हैदराबाद व वारंगल खंड (कुल 99.10 किमी) को चार लेन का किया जाएगा, जिस पर 1,487.95 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सीसीईए ने राजस्थान में एनएच 15 पर 159.30 किलोमीटर के बीकानेर-फलोदी खंड को भी 903.40 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन का करने के प्रस्ताव को मंजूर किया है. इसके अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर संपर्क मार्गों का निर्माण किया जाएगा.