सर्वे में पता चला है कि अमेरिका में 16 परसेंट इंप्लॉईज हफ्ते में एक बार अपने ऑफिस लेट पहुंचते हैं. जबकि 30 परसेंट इंप्लॉईज महीने में एक बार लेट होते हैं.


अगर ऑफिस पहुंचने में देर हो गई हो तो आप क्या एक्सक्यूज देते हैं? ट्रैफिक या फिर बीमारी का बहाना इन एक्सक्यूसेज में सबसे पहले होता होगा. क्या बिल्ली को हिचकी आने या मोबाइल चार्जर का वॉयर कटने की वजह से भी आप लेट होते हैं. सुनकर शायद आपको भी अजीब लगे, पर यह सच है. अमेरिका में एक सर्वे में ऐसे 10 एक्सक्यूजेज सामने आए हैं जिनके बारे में आपको लग सकता है कि वो सिली हैं, लेकिन वहां के इंप्लॉईज के लिए आम बात है. Sir I am late because...


लीडिंग जॉब पोर्टल करियर बिल्डर की ओर से लेट आने वाले इंप्लॉईज पर सर्वे करवाया गया था. इस सर्वे में जहां 3000 हायरिंग मैनेजर्स को शामिल किया गया था तो वहीं 7,760 इंप्लॉईज इसका हिस्सा थे. सर्वे में जब लेट आने वाले इंप्लॉईज से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने अजीबो-गरीब जवाब दिए. किसी ने कहा कि वह लेट हैं क्योंकि उसकी बिल्ली को हिचकी आ रही थी तो किसी ने जवाब दिया कि वह लेट हैं क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें एक बड़ी लॉटरी लग गई है.

सर्वे में पता चला है कि अमेरिका में 16 परसेंट इंप्लॉईज हफ्ते में एक बार अपने ऑफिस लेट पहुंचते हैं. जबकि 30 परसेंट इंप्लॉईज महीने में एक बार लेट होते हैं. 

Top 10 excuses  इस सर्वे में पता चले टॉप 10 एक्सक्यूजेज कुछ इस तरह से हैं- - इंप्लॉईज की बिल्ली को हिचकी आ रही थी. - टीवी शो देखते समय इंप्लॉईज ऑफिस का टाइम ही भूल गए. -  इंप्लॉई को लगा कि उसकी लॉटरी लग गई है. - इंप्लॉई के रूममेट ने गुस्से में आकर उसके मोबाइल फोन चार्जर की कॉड को काट दिया. इससे उसका मोबाइल चार्ज नहीं हो पाया और अलार्म ही नहीं बजा. -  इप्लॉई को लगा कि उसका ट्रैवलिंग टाइम भी वर्किंग ऑवर्स में शामिल होना चाहिए. - इंप्लॉई का पैर एक सबवे कार और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था. -  इंप्लॉई को लगा कि वह लेट नहीं है क्योंकि उसका मानना था कि उसे नौ बजे से पहले ऑफिस नहीं पहुंचना चाहिए. -  इंप्लॉई को स्टेट गवर्नर की ओर से एक पर्सनल कॉल की गई थी. -  इंप्लॉई की कार की चाभी लोमड़ी ने चुरा ली थी. - दूसरी जगह पर इंटरव्यू के लिए जाने की वजह से वो लेट हो गया.

Posted By: Divyanshu Bhard