मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री रामगुलाम हुये अरेस्ट
जेल में होगी पूछताछ
एल एक्स्रपेस और ली मॉरीसियन अखबारों ने रामगुलाम के वकील के हवाले से इस बात की खबर दी. खबरों की मानें तो, 67 साल के रामगुलाम को अरेस्ट कर लिया गया है. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिये जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि, रामगुलाम को दिसंबर में हुये संसदीय चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.
समर्थकों ने किया उग्र प्रदर्शन
रामगुलाम की गिरफ्तारी के बाद काफी बवाल भी हो गया. रामगुलाम के समर्थकों और सरकार के समर्थकों के बीच राजधानी की सड़कों पर झड़पें हुईं, लेकिन पुलिस ने दोनो पक्षों को अलग कर लिया. फिलहाल इस समय हालात अभी भी नाजुक बना हुआ है और चारों तरफ तनाव की स्िथति बनी हुई है. रामगुलाम को किस आरोप में अरेस्ट किया गया है, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन ली मॉरीसियन अखबार के अनुसार, यह गिरफ्तारी 2011 में रामगुलाम की एक समुद्रतटीय संपत्ति की चोरी से जुड़ी है.