रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बनाए गए इलेक्शन स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे 29 अप्रैल को 21 मिनट तक बंद रहे.

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बनाए गए इलेक्शन स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे 29 अप्रैल को 21 मिनट तक बंद रहे. स्ट्रॉन्ग रूम के इंस्पेक्शन के दौरान यह बात सामने आई. हालांकि ऐसा कैमरों की हार्ड डिस्क फुल होने के कारण उन्हें चेंज करने के चलते हुआ. इस दौरान प्रशासन की ओर से हैंडी कैम के जरिए स्ट्रॉन्ग रूम और डिस्क चेंज करने की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की गई. पॉलिटिकल पार्टीज के प्रतिनिधि भी इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे.

एक डिस्क में लगा सात मिनट
महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज कैंपस में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है, जहां लोकसभा इलेक्शन की ईवीएम सुरक्षित रखी गई हैं. निगरानी के लिए यहां 48 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, 16 कैमरे एक हार्ड डिस्क से कनेक्ट हैं. 29 अप्रैल मंडे को कैमरों की हार्ड डिस्क बदली गईं, ऐसे में 21 मिनट तक कैमरे ऑफ रहे. इस दौरान हैंडीकैम से पूरी रिकॉर्डिग की गई.

हार्ड डिस्क का स्पेस फुल होने से पहले ही उन्हें बदल दिया गया. पूरी प्रॉसेस पॉलिटिकल पार्टीज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई. इस दौरान 21 मिनट सीसीटीवी कैमरे बंद रहे.
- पीएस रावत, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Ravi Pal