हर माता-पिता जरूर जानें ये 7 बातें जिनका बच्चा जाता हो स्कूल
बच्चों के पैरेंट्स से जानकारी लें: जिस स्कूल में बच्चे को भेज रहे हैं उसके बारे में पता कर लें। वहां दूसरे पैरेंट्स से बात कर लें। उनसे पूछ लें कि यहां पर टीचर्स और दूसरे स्टाफ का व्यवहार कैसा है। बच्चों के प्रति प्रबंधन कितना अवेयर और जिम्मेदार है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं: जिस स्कूल में आपका बच्चा पढ़ रहा है वहां यह भी देखें कि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं। इसके अलावा एक बार खुद ही बच्चे के साथ जाकर उसे दिखाएं कि कहां कैंटीन कहां वॉशरूम और कहां क्लास रूम बनी है।
हर दिन बच्चे के स्कूल से आने के बाद उससे एक बार बैठ कर बात जरूर करें। उससे स्कूल में पूरे दिन में हुई उसकी, टीचर और बच्चों की एक्टिविटीज के बारे में जरूर पूछें। उसके हर एक जवाब पर सक्रियता से ध्यान दें। बैड टच-गुड टच के बारे में बताएं:
बच्चे को हमेशा से समझाएं कि वह किसी अंजान व्यक्ित के हाथ से दी हुई चीज न खाएं। किसी के कहने पर टीचर को बिना बताए कहीं न जाएं। किसी अंजा न के साथ न जाए। उसे बैड टच और गुड टच के बारे में बताएं।