सुविधाएं ऐसी कि हर भारतीय करना चाहे इन कंपनियों में काम
1- फ्लिपकार्ट अपने इम्प्लॉइज को हायर एजुकेशन के लिए दो साल पूरा होने पर एक महीने से ज्यादा छुट्टी लेने की सुविधा देती है। ये छुट्टी इम्प्लॉइज फैमिली के साथ वक्त गुजारने के लिए भी ले सकते हैं। साथ ही पहले दिन कंपनी अपने इम्प्लॉइज को कार भेजकर ऑफिस बुलाती है और ग्रांड वेलकम भी होता है। फ्लिपकार्ट ज्वाइन करने वाले इम्प्लॉइज के साथ पहले दिन से फैमली जैसा रिश्ता बनाने की कोशिश शुरू हो जाती है। कंपनी की योजना इस साल 3 हजार फुल व पार्ट टाइम इम्प्लॉइज हायर करने की है। फिलहाल कंपनी में 30 हजार इम्प्लॉइज है, जिसमें कांट्रेक्ट वर्क करने वाले भी शामिल हैं।
3- केपीएमजी इंडिया भी अपने इम्प्लॉइज सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराती है। इन सुविधाओं में हेल्थ, फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए छुट्टी और बेहतर सैलरी पैकेज शामिल है। केपीएमजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना सितंबर, 1993 में महाराष्ट्र में हुई थी। यह एक क्लाइंट बेस एडवाइजरी कंपनी है। यह करीब 2,700 कंपनियों को ऑडिट एडवाइजरी और टैक्स संबंधी सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। ग्लोबल लेबल पर कंपनी के करीब 1,89,000 इम्प्लॉइज हैं।
5- ओला में जॉब करने वालों को भी कई सुविधाएं मिलती है। कंपनी अपने इम्प्लॉइज बेहतर सैलरी पैकेज के साथ कई तरह की सुविधाएं देती है। ओला में काम करने के लिए खासियत यह है कि यहां 23 फीसदी हिंदी, 5 फीसदी तमिल, 5 फीसदी तेलगू और 5 फीसदी कन्नड़ बोलते हैं। ओला एक कैब प्रोवाइडर कंपनी है, जिसने भारतीय शहरों में लोगों के आनेजाने में हो रही दिक्कतों को आसान बना दिया। इसकी शुरुआत लीक से हटकर इंटरनेट के जरिए कैब की सर्विस आधे घंटे में लोगों तक पहुंचाने के लिए हुई थी। 3 दिसंबर, 2010 को मुंबई में इसे भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने शुरू किया था।
7- एडोब अपने इम्प्लॉइज को कंपनी स्पेशल हेल्थ सुविधा और फैमिली के लिए फ्री में डॉक्टर प्रोवाइड कराती है। साथ ही जिम रिम्बर्समेंट के रूप में 37,666 रुपए और पांच साल की सर्विस पूरी होने पर 4 हफ्ते, छह साल पर 6 हफ्ते और इससे अधिक के सर्विस पर 15, 20 और 25 हफ्ते की छुट्टी सैलरी के साथ देती है। यूएस बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब मुख्य रूप से इंडिया में इनोवेशन हब के तौर पर काम करती है। कंपनी ने पिछले साल करीब 1500 लोगों को भारत में जॉब दी थी। 4500 भारतीय इस कंपनी में काम करते हैं।