भारत-पाक बॉर्डर! सजनी उस पार, साजन इस पार, मिलन के लिए वीजा का इंतजार
भारत आने के इंतजार मे पाकिस्तानी बहू
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक दुल्हन को जोधपुर का एक छोरा शादी के बंधन मे बांधना चाहता है। दोनों के परिवार भी राजी हैं पर शायद दो देशों के बीच की सरहदें इनकी शादी मे खलल डाल रही हैं। सिंध का रिवाज है कि यहां दुल्हन अपनी शादी से एक माह पहले ही अपने ससुराल आ जाती है। यहां दो देशों की सियासी मुद्दों के बीच भारत की इस पाकिस्तानी बहू और उसके परिवार का वीजा ही उलझ कर रह गया है। दुल्हन ने भारत सरकार से अपनी ससुराल आने की इजाजत मांगी है लेकिन दुआ अभी तक कुबूल नही हुई।
दूल्हे ने ट्वीटर पर मांगी भारत सरकार से मदद
जोधपुर निवासी नरेश ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्वीटर पर मदद की गुहार लगाई है। नरेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 7 नवंबर को होने वाली शादी के लिए प्रिया को वीजा देने मे मदद की जाए। सिंध प्रान्त के रिवाज में शादी से एक महीने पहले दुल्हन ससुराल आ जाती है। जिसके बाद शादी की रस्मे शुरु होती है। जोधपुर के टेवानी परिवार को प्रिया के आने का इंतजार है ताकि शादी की रस्में समय पर शुरू हो सकें। नरेश के पिता कन्हैयालाल टेवानी ने बताया कि हमने शादी के कार्ड छपवा दिए है।