खबर है कि बंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही इंटर-सिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12677 दुर्घटना की शिकार हो गई है. ट्रेन के नौ डिब्‍बे पटरी से उतर गये. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 60 लोगों के घायल होने की भी खबर है. फ‍िलहाल अन्‍य घायलों को लेकर मौके पर बचाव कार्य जारी है.

क्या है जानकारी
ट्रेन के हादसे का शिकार होते ही वहां के स्थानीय लोग और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के बारे में जानकारी है कि बंगलुरु से 38 किलोमीटर दूर अनेकल रोड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे बेंगलुरु-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के नौ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गये. बचाव कार्य अभी भी जारी है. अभी भी कई लोग ट्रेन में फंसे हुये हैं. फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है.  
आपस में उलझ गये डिब्बे
दुर्घटना से एक घंटे पहले ही ट्रेन बंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से चली थी. ट्रेन पर सवार यात्रियों ने पत्रकारों को जानकारी दी कि दुर्घटना में कम से कम नौ डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. पटरी से उतरते ही डिब्बे आपस में बुरी तरह से उलझ गये. यह भी बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में यात्री जख्मी हुये हैं. सबसे ज्यादा नुकसान डी-8 बोगी में हुआ है.
बचाव कार्य है जारी
मौके से मिल रही तस्वीरों में ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े हुये दिखाई दे रहे हैं. इन दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से लोगों को बाहर निकाला निकाला जा रहा है. बचाव कार्य जारी है. इसके बावजूद अभी भी कई लोग डिब्बों के अंदर फंसे हुये हैं. 17 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma