ईपीएफओ का दावा है कि उसने रिकॉर्ड समय में एक लाख क्लेम का निपटान कर दिया है। यह सब क्लेम सिस्टम के ऑनलाइन होने और ई-केवाईसी के कारण लोगों के खाते में तुरंत पहुंच चुका है। आइए जानते हैं वो तरीके जिनसे आप अपने पीएफ का पैसा तुरंत पा सकते हैं।
चार महीने में एक लाख क्लेम सेटलईपीएफओ ने 15 दिसंबर को एक ट्वीट करके कहा है कि उसने अगस्त 2017 से नवंबर 2017 के बीच 4 महीनों में एक लाख क्लेम का निपटान कर दिया है। क्लेम के रुपये लोगों के खातों में पहुंच गए हैं। ई-केवाईसी के कारण क्लेम के निपटान में तेजी आई है।7.5 हजार रुपये मिनिमम पेंशन के लिए एक लाख पेंशनर करेंगे संसद मार्च, जानें EPFO अभी कितनी देता पेंशनआधार से ई-केवाईसी हुई आसानईपीएफओ ने कहा कि आधार के कारण ई-केवाईसी आसान हुई और क्लेम करने वाले सदस्यों का डाटा तुरंत वैरीफाई करने में आसानी हुई। ऐसे पीएफ खाते जिनकी ई-केवाईसी आधार पर की गई थी उनके क्लेम निपटान में तेजी आई। ध्यान रहे कि आधार पर आधारित ई-केवाईसी का डाटा ऑनलाइन वेरीफाई हो जाता है।
PF कटता है तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान, वरना निकालते समय पड़ सकता है पछताना
Posted By: Satyendra Kumar Singh