EPFO ने रुल्स में किया चेंजमेंट, अकाउंट से पैसे विड्रॉल करने से पहले जान लें न्यू रूल्स
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। EPFO में पैसे इन्वेस्ट करके आप फ्यूचर के लिए तगड़ा फंड इकठ्ठा कर सकते हैं। हालांकि EPFO अकाउंट रिटायरमेंट के बाद ही मैच्योर होता है। लेकिन आप जरूरत पड़ने पर आप पहले भी पैसे निकाल सकते हैं। जी हां, ईपीएफओ अपने मेंबर्स को जरूरत पड़ने पर पार्शियल मनी विड्रॉल करने की सर्विस देता है। हालांकि टाइम से पहले मनी विड्रॉल करने की एक लिमिट है। ऐसे में अगर आप भी अपने ईपीएफओ अकाउंट से पैसे निकालने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ईपीएफओ ने हाल ही में मनी विड्रॉल को लेकर अपने रुल्स में चेंजमेंट किया है।
क्या-क्या चेंज आया रुल्स में
ईपीएफओ ने अपने रूल्स में कुछ इस तरह से चेंजमेंट किया है-
•ईपीएफओ से पार्शियल मनी विड्रॉल के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। लेकिन एजुकेशन, घर, शादी और इलाज के लिए ही मनी विड्रॉल किया जा सकता है।
•ईपीएफओ के विड्रॉल रुल्स के मुताबिक ईपीएफ होल्डर रिटायरमेंट से 1 साल पहले 90 परसेंट तक मनी विड्रॉल कर सकता है। 90 परसेंट मनी विड्रॉल के लिए अकाउंट होल्डर की ऐज 54 साल तक होनी चाहिए।
•आज के टाइम में कई कंपनी में छंटनी होती है। ऐसे में ईपीएफओ के रुल्स के मुताबिक अगर छंटनी होती है और इम्प्लॉय रिटायरमेंट से पहले बेरोजगार हो जाता है तो वह ईपीएफ फंड से मनी विड्रॉल कर सकता है।
•इम्प्लॉय एक महीने की बेरोजगारी के बाद 75 परसेंट और लगातार 2 महीने बेरोजगार रहने पर 100 परसेंट विड्रॉल कर सकता है। इसके साथ ही नई जॉब लगने के बाद इम्प्लॉय बचे हुए 25 परसेंट फंड को नए ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में ट्रांसफर कर सकता है।
•अगर कोई इम्प्लॉय लगातार 5 साल तक ईपीएफ में कंट्रीव्यूट करता है तो उसे विड्रॉल के टाइम टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) भी मिलता है। वहीं,मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल पर टीडीएस (TDS) काटा जाता है। हालांकि, 50,000 रुपये से कम के विड्रॉल पर टीडीएस नहीं कटता है।
•बता दें कि अगर मेंबर ने विड्रॉल के लिए पैन कार्ड (PAN Card) जमा किया है तो 10 परसेंट की टीडीएस कटता है। वहीं दूसरी तरफ पैन कार्ड जमा न करने पर 30 परसेंट कटता है।
मनी विड्रॉल के लिए यहां करें अप्लाई
पार्शियल मनी विड्रॉल के लिए ईपीएफ मेंबर को ईपीएफ पोर्टल और उमंग ऐप पर अप्लाई करना होगा। इम्प्लॉयर से अप्रूवल मिल जाने के बाद मेंबर के बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। इसके साथ ही मनी विड्रॉल करने के लिए अप्लाई करने के बाद मेंबर स्टेटस भी चेक कर सकता है।