प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों को अब पीएफ के पैसे बीस दिनों के भीतर ही मिल जाएंगे.


पेंशन के मामले भी 20 दिनों में सुलझेंगेपहले पेंशन से जुड़े मसलों को सुलझाने में मिनिमम 30 दिन लगते थे लेकिन अब 20 दिनों में ही फैसला देना होगा. प्रोविडेंट फंड के हेड ऑफिस ने 120 कार्यालयों में यह नो़टिस भेज दिया है. इस फैसले को तुरंत लागू करने को भी गया है.पांच करोड़ लोगों को होगा फायदाइस नियम से पांच करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. जो रीजनल कार्यालय 10 दिनों में मामलों को सुलझाएंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

Posted By: Shweta Mishra