EPFO ने दी सलाह क्या करें कि PF बन जाए बुढ़ापे में बड़ा सहारा
पीएफ की रकम से पूरी न करें छोटी-मोटी जरूरतेंपंजाब और हिमाचल प्रदेश के एडिशनल पीएफ कमिशनर वी रंगनाथ ने कहा कि कर्मचारी पीएफ की राशि को निकालने से बचें। ईपीएफओ के इस अधिकारी ने कहा कि छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्मचारी दूसरे ऑप्शन पर विचार करें। ऐसा करके कर्मचारी अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं। इस तरह वे अपनी रकम तो गंवा ही देते हैं बुढ़ापे का एक मजबूत सहारा भी खो देते हैं। हम कर्मचारियों को यही समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे रिटायर होने तक पीएफ में योगदान करते रहें और बीच में पैसा न निकालें।