अब मोर्गन और बटलर के पुराने विवादित ट्वीट हो रहे वायरल, इंग्लिश प्लेयर्स संकट में
लंदन (एएनआई)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को कहा कि उनकी अीम ओली रॉबिन्सन विवाद से काफी कुछ सीखेगी। इधर एंडरसन का ये बयान देना था, उधर इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और विकेटकीपर जोस बटलर के पुराने ट्वीट सामने आए हैं। जिसमें वह प्रशंसकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अंग्रेजी भाषा का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम भी इनमें से एक एक बातचीत का हिस्सा हैं। ऐसे में मोर्गन और बटलर बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
इंग्लिश टीम के लिए नई मुसीबत
एंडरसन ने कहा है कि टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए पिछला एक सप्ताह वास्तव में कितना कठिन था, चीजें और अधिक कठिन हो सकती हैं क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी किसी भी तरह के भेदभाव के लिए जीरो टोलरेंस की नीति है। रॉबिन्सन को 2012 और 2013 में पोस्ट किए गए ट्वीट्स के बाद अनुशासनात्मक जांच के नतीजे आने तक सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था।
एक और क्रिकेटर के पुराने ट्वीट वायरल
राबिन्सन के अलावा इंग्लैंड टीम का एक और क्रिकेटर इस ट्विटर के जाल में फंसा नजर आ रहा है। ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Wisden.com ने इंग्लैंड के मौजूदा सेट-अप में एक क्रिकेटर के पुराने ट्वीट प्रकाशित किए। हालांकि उस क्रिकेटर का नाम नहीं उजागर किया गया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जिस समय उन्होंने ट्वीट्स पोस्ट किए उस समय क्रिकेटर की उम्र 16 साल से कम थी।