कुत्ते की मौत पर निकाली शवयात्रा, पूरा गांव हुआ शामिल
कुत्ते की निकाली शवयात्रा
यह मामला मध्य प्रदेश के एक गांव का है। जहां एक परिवार अपने पालतू कुत्ते का अंतिम संस्कार कर चर्चा में आ गया। इसकी खबर आसपास इलाके में भी फैल गई। इस कुत्ते ने अपने मालिक की इस तरह सेवा की जब उसकी मौत हुई तो उसका पूरा परिवार रो पड़ा। अपने इस वफादार साथी के लिए परिवार के लोगों ने एक इंसान की तरह उसकी शवयात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया गया।
17 साल से रहता था साथ में
खबरों की मानें तो यह कुत्ता अपने मालिक के साथ पिछले 17 साल से साथ रहता था। ऐसे में मालिक रामभरोसे को अपने कुत्ते से काफी लगाव हो गया था। रामभरोसे की माने तो उनका यह कुत्ता उनके लिए परिवार के सदस्य से कम नही था। जब से यह कुत्ता उनके परिवार में शामिल हुआ तो उनके जीवन की तकलीफें दूर होने लगी। अपने कुत्ते की तारीफ कहतें हैं की उसके मरने के बाद हमारा पूरा परिवार रोया और उसकी कमी हमेशा जिंदगी भर हमे खलने वाली है।