कंप्यूटर के सीने में उतार दीं 8 गोलियाँ
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "उन्हें कम्प्यूटर में तकनीकी समस्या हो रही थी इसलिए वो उसे पीछे की गली में ले गए और उसे ख़त्म कर दिया."लुकास हिंच नामक इस व्यक्ति को कोलोराडो के क़ानून के अनुसार बंदूक चलाने के लिए कुछ देर तक पुलिस हिरासत में रखा गया.स्थानीय मीडिया के अनुसार हिंच को अपने कम्प्यूटर पर अपने ग़ुस्सा उतारते समय इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो कोई क़ानून तोड़ रहे हैं.हिंच को क़ानून तोड़ने के लिए क्या सज़ा मिलेगी ये अब अदालत ही तय करेगी.पुलिस प्रवक्ता जेफ़ स्ट्रॉसनर ने द कोलोराडो स्प्रिंग्स ग़ैजेट अख़बार से कहा, "वो पिछले कई महीनों से अपने कम्प्यूटर से जूझ-जूझ कर थक चुके थे."कम्प्यूटर से बदला