आप ने कई तरह की मॉकटेल ट्राई की होंगी पर आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी मॉकटेल जो टेस्‍टी भी है और हेल्‍दी भी। आइये बनायें नारियल की मॉकटेल।

सामग्री: नारियल पानी 200 मिलीलीटर, नीबू आधा, पांच मिलीलीटर पानी में घुली शक्कर, शहद दो टी स्पून, सजाने के लिए दो तीन पुदीने के पत्ते और चार पांच आइस क्यूब।
विधि: ब्लैंडर में नीबू का रस, शक्कर का पानी, शहद और बर्फ अच्छी तरह चला लें। फिर उसमें नारियल पानी मिला कर एक बार फिर चला लें।

अब इसे गिलासों में पलट कर पुदीने की पत्तियों से सजा कर चिल्ड सर्व करें।

 

inextlive from Food Desk

Posted By: Molly Seth