आयरलैंड के खिलाफ लाॅर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले दिन इंग्लैंड की पूरी पारी 85 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की इस खस्ता हाल की वजह आयरिश गेंदबाज टिम मुर्तघ रहे जिन्होंने पांच विकेट चटकाए। आइए जानें आखिर कौन है ये गेंदबाज...


कानपुर। इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जहां सिर्फ 85 रन बनाए। वहीं जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाकर 122 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट ने पहले दिन टाॅस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया मगर पूरी इंग्लिश पारी 85 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन जो डेनली ने बनाए। वहीं तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि आठ बल्लेबाज सिर्फ इकाई के अंक पर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की इस खस्ता हाल की वजह आयरिश गेंदबाज टिम मुर्तघ रहे जिन्होंने 13 रन देकर 5 बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। मुर्तघ ने रचा इतिहास


तेज गेंदबाज टिम मुर्तघ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मुर्तघ दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। बुधवार को लाॅर्ड्स में गेंदबाजी करते हुए मुर्तघ ने 9 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 2 मेडन डालते हुए सिर्फ 13 रन दिए। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने का कारनामा वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने 2009 में किया था। टेलर ने तब 11 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। वैसे मुर्तघ इस लिस्ट में भले दूसरे नंबर पर हैं मगर उनको टेस्ट खेले हुए सिर्फ एक साल हुआ है।इंग्लैंड में हुआ जन्म, यहीं से खेला वर्ल्डकप38 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम मुर्तघ का जन्म इंग्लैंड में ही हुआ है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इसी धरती से की। जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेलने के बाद मुर्तघ को इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में जगह मिली। यही नहीं 1999 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप में वह इंग्लिश टीम का हिस्सा थे। इसके बाद इंग्लैंड की सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए मुर्तघ काउंटी क्रिकेट खेलते रहे। यहां वह मिडिलसेक्स और सरे के लिए खेलते रहे हालांकि उन्हें इंग्लैंड की सीनियर टीम में जगह कभी नहीं मिल पाई।हारकर पहुंचे आयरलैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए बार-बार प्रयास करने के बावजूद टिम को जब निराशा हाथ लगी तो उन्होंने आयरलैंड जाने का फैसला कर लिया। मुर्तघ के दादा जी आयरलैंड के रहने वाले थे ऐसे में मुर्तघ को आयरिश नागरिकता लेने में दिक्कत नहीं आई। 2012 में वह अफिशयली आयरलैंड के नागरिक बन गए। अब बारी थी आयरलैंड की क्रिेकट टीम में जगह बनाने की। आखिरकार वो समय भी आ गया, एक वक्त आयरलैंड के 14 खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए। ऐसे में मुर्तघ को पहली बार आयरलैंड की टीम में जगह मिल गई। साल 2012 में मुर्तघ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेला, फिर छह साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। बता दें आयरलैंड टीम का भी यह पहला टेस्ट मैच था।विश्व चैंपियन इंग्लैंड को आयरलैंड ने 85 रन पर किया ढेर, पहली बार इतनी जल्दी सिमटी इंग्लिश पारीAshes 2019 : चार इंच की ट्राॅफी में भरी गई थी राख, इसलिए नाम रखा गया 'एशेज सीरीज'फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में चटका चुके 800 विकेटटिम मुर्तघ को इंटरनेशनल मैचों में नाम कमाने में भले ही काफी समय लगा गया मगर घरेलू क्रिेकट के वो बादशाह हैं। मुर्तघ ने 228 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेले हैं जिसमें वह 800 विकेट अपने नाम कर चुके। इसमें 34 बार पांच विकेट और 4 बार दस विकेट लेने का कारनामा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari