2019 वर्ल्डकप चैंपियन इंग्लिश टीम आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 85 रन पर ढेर हो गई। लाॅर्ड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट में आयरिश गेंदबाज टिम मुर्तघ ने पांच विकेट झटककर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।


कानपुर। इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट का पहला दिन काफी चर्चा में रहा। मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया मगर पूरी इंग्लिश पारी 85 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन जो डेनली ने बनाए। वहीं तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि आठ बल्लेबाज सिर्फ इकाई के अंक पर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की इस खस्ता हाल की वजह आयरिश गेंदबाज टिम मुर्तघ रहे जिन्होंने 13 रन देकर 5 बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। टेस्ट में पहली बार इतनी जल्दी सिमटी पारी


आयरलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट होने के साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। इंग्लिश टीम अपने घर में पहली बार इतनी जल्दी आउट हो गई। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज मात्र 23.4 ओवर ही खेल पाए। इससे पहले 1995 में विंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में इंग्लैंड 30 ओवर खेलकर 89 रन पर आल आउट हो गई थी। लाॅर्ड्स की बात करें तो यहां आखिरी बार मेजबान टीम 1888 में 47 ओवर ही खेल सकी थी, तब पूरी टीम ने मिलकर सिर्फ 62 रन बनाए थे। हालांकि उस वक्त एक ओवर में चार गेंदें फेंकी जाती थीं।

जानें कितनी बार 40 मिनट में सिमटी इंग्लिश टीमपिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच के एक सेशन में चौथी बार सिमटी है। साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में इंग्लैंड ने एक सेशन में सिर्फ 64 रन बनाए थे और उनकी पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद 2018 में पहले न्यूजीलैंड के अगेंस्ट ऑकलैंड में पूरी टीम 58 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं भारत के खिलाफ ट्रें ब्रिज में मेजबान इंग्लैंड के सभी 10 विेकट 115 रन पर गिर गए थे। और अब आयरलैंड के खिलाफ एक सेशन में ही इंग्लैंड का बोरिया बिस्तर बंध गया।Ashes 2019 : चार इंच की ट्राॅफी में भरी गई थी राख, इसलिए नाम रखा गया 'एशेज सीरीज'Ind vs WI : वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को नहीं रखा टीम में, गांगुली ने खड़े किए सवालचार बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए 2 रन

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी एक टेस्ट मैच में मध्यक्रम बल्लेबाजों ने टीम के लिए सबसे कम योगदान दिया। इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच में नंबर 4 से लेकर 7 तक, कुल चार बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 2 रन बनाए। इससे पहले मार्च 2018 में इंग्लिश मध्यक्रम बल्लेबाजों ने ही 2 रन बनाए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari