इंग्‍लैंड के हाथों आखिरी वनडे में हार के साथ साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्‍डकप क्‍वॉलीफाई में मुश्‍किल आ गई है। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में ICC क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग स्टैंडिंग में कुल 79 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है और अब उनके लिए ऑटोमेटिक क्‍वॉलीफाई करने की उम्‍मीदें कम हैं।


किम्बर्ले (एएनआई)। इंग्‍लैंड के हाथों वनडे में करारी हार से साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि प्रोटीज ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है मगर आखिरी मैच में हारने से उनके वर्ल्‍डकप अभियान की रफ्तार धीमी हो गई। इस साल भारत में होने वाले वर्ल्‍डकप के लिए टॉप आठ टीमें स्‍वत: क्‍वॉलीफाई कर जाएंगी। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में ICC क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग स्टैंडिंग में कुल 79 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है और अब उनके लिए ऑटोमेटिक क्‍वॉलीफाई करने की उम्‍मीदें कम हैं।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में होगी जंग
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज अंतिम स्टैंडिंग के लिए महत्वपूर्ण होगी, जबकि प्रोटियाज के पास अभी भी दो और मैच हैं। मार्च के अंत में घर में नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका एक सीरीज खेलेगी इसमें प्रोटीज के पास एक मौका होगा। जबकि सुपर लीग स्टैंडिंग में शीर्ष आठ टीमें 50 ओवर के विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी, शेष टीमें अभी भी ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के माध्यम से आगे बढ़ सकती हैं जो कि साल के मध्य में जिम्बाब्वे में आयोजित होने वाली है। पांच शेष टीमें और पांच एसोसिएट टीमें विश्व कप में अंतिम दो स्थानों के लिए संघर्ष करेंगी जिसमें दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका रेस में हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari