भारत और इंग्‍लैंड के बीच कल बंगलुरु के चिन्‍नास्‍वामी क्रिकेट स्‍टेडियम में वर्तमान टी20 मैच की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया। इस मैच को 75 रन से जीत कर भारत ने 20 से श्रंखला अपने नाम कर ली। कल इस मैच में जीत के साथ कई कीर्तिमान बने और कुछ अनोखी बातें हुईं। आइये इन दस बातों के जरिए जाने मैच की हाईलाइट्स।

नंबर एक- इस मैच को जीत के लिए 203 रन चाहिए थे और उसने एक वक्त में 2 विकेट खो कर 119 रन बना भी लिए थे। पर बाद में महज 19 बॉल में उसने 8 रन पर 8 विकेट गंवा दिए और मैच भी। इस तरह इंग्लैंड सबसे कम रन पर आठविकेट खोने वाली दूसरी टीम बन गयी उससे पहले इससे कम रन पर 8 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। उन्होंने 1946 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 रन पर 8 विकेट गंवाए थे।

नंबर दो- युजवेंद्र चहल 10 साल में ऐसे पहले भारतीय और विश्व तीसरे नंबर के गेंदबाज बने हैं जिसने एक टी20 मैच में 6 विकेट लिए हैं। चहल ने 25 रन देकर इंग्लैंड के छह खिलाड़ी आउट किए। उनसे ऊपर श्री लंका के अजंता मेंडिस का नाम है जिन्होंने 2012 में जिंब्बावे के खिलाफ खेलते हुए आठ रन देकर छह विकेट लिए, मेंडिस ने ही 2011 में ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़यों को 16 रन देकर पवेलियन भेजा था।

नंबर तीन- इस सीरीज में 19 रन पर आठ विकेट खोने वाली इंग्लैंड की टीम के छह खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। ऐसा इंग्लैंड के साथ टी 20 मैच में पहली बार हुआ है, इससे पहले उसके एक टी20 इनिंग्स में जीरो रन पर दो से ज्यादा खिलाड़यों से ज्यादा को आउट होते नहीं देखा। डक पर सबसे ज्यादा खिलाड़ी गंवाने की सूची में अब उसका तीसरा स्थान हो गया है। इससे पीने पहले दो स्थानों पर कीनिया की टीम काबिज है। 2007 में न्यूजीलैंड के साथ खेलते हुए टी20 मैच में उसके छह छह खिलाड़ी दो बार डक पर आउट हुए। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड का जिंब्बावे ने टाई किया है, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 में अपने छह खिलाड़यों को डक पर पवेलियन लौटते देखा था।      
इंडियन क्रिकेट के नए सितारे युजवेन्द्र चहल के निजी जीवन की 10 तस्वीरें

नंबर चार- इस मैच में 19 साल 120 दिन की उम्र के साथ डेब्यु करके ऋषभ पंत विश्व के यंगेस्ट टी20 डेब्युटेंट प्लेयर बन गए हैं। पंत से पहले ये रिकॉर्ड भारत के ही ईशांत शर्मा के पास था जिन्होंने 19 साल 152 दिन की उम्र में अपना टी20 डेब्यु किया था।

नंबर पांच- इस मैच में 252 छक्के मार कर सुरेश रैना टी20 में भारत के दूसरे और विश्व के नवें सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। भारत की ओर से 254 छक्के मार कर रोहित शर्मा उनसे आगे हैं। इस मैच में टी20 मैच का अपना हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले सुरेश रैना को अपना ये अर्द्ध शतक बनाने में 7 साल और 37 पारी का समय लगा।

नंबर छह- इस मैच में अर्द्ध शतक महेंद्र सिंह धोनी ने भी बनाया ये उनका 10 साल और 76 मैच में लगाया गया पहला टी20 अर्द्ध शतक है।
विराट कोहली पर ऐसा बोलने के लिए आलिया को मांगनी पड़ी अनुष्का से माफी

नंबर सात-इस मैच में चहल ने अपने 16वें ओवर में तीन विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी। इस ओवर में उन्होंने मोइन अली, बेन स्टोक्स और क्रिस जॉर्डन को आउट किया।

नंबर आठ- रनों के मामले में भारत की 75 रनों से ये जीत सबसे ज्यादा मार्जिन से हासिल की गयी दूसरी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड को ही उन्होंने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में 84 रन से हरा कर रिकॉर्ड बनाया था।

नंबर नौ- ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। इससे पहले तीन बार दोनों देश आमने सामने हुए हैं और दो बार इंग्लैंड ने सीरीज जीती जबकि एक बार श्रंखला ड्रॉ हो गयी।
T20 के अजीबोगरीब रिकॉर्ड, 11 साल से धोनी को कोई नहीं कर पाया जीरो पर आउट

नंबर दस- इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के इतिहास में ये आखिरी 8 बैट्समैन की दूसरी सबसे घटिया परफॉर्मेंस रही है।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth