ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय बुरे हालात में, 2018 में जीत पाए सिर्फ 1 मैच
चौथा मैच भी हार गई ऑस्ट्रेलियाकानपुर। इंग्लैंड दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हार का सिलसिला बरकरार है। पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने मेहमानों पर 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ईएसपीएन क्रिेकइन्फो के डेटा के मुताबिक, गुरुवार को डरहम के चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर सीरीज का चौथा मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 310 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लिश टीम ने 45वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का बस एक और मैच बचा है अगर इंग्लैंड वो भी जीत जाती है तो कंगारुओं को पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।
34 साल बाद पहुंची 6वें नंबर पर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी ) की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अपने 34 साल के सबसे निचले पायदान छठे नंबर पर आ गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1984 में छठे स्थान पर थी। पूर्व विश्व विजेता टीम की रैंकिंग तेजी से नीचे गिरी है। वह पिछले दो साल से भी कम समय में नंबर एक से छठे स्थान पर आ गई है। उसके बुरे दौर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 0-5 की हार से हुई। पहली बार ऑस्ट्रेलिया किसी द्विपक्षीय सीरीज में 0-5 से हारा था। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड से लगातार तीन द्विपक्षीय सीरीज हारा है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह टीम शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थी। एक वक्त था जब साल 2000 से 2010 तक लगातार 10 साल ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर 1 टीम रही।
मौजूदा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 239 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया यह मैच 242 रन से हार गया जोकि वनडे इतिहास में उसकी सबसे बड़ी शिकस्त है।
टूटी पसली के साथ खेलने वाले इस क्रिकेटर को मिला था वनडे का पहला 'मैन ऑफ द मैच'