कोलकाता में पुलिस ने इतना कैश बरामद किया है कि उसे गिनने में 21 घंटे लग गए जबकि इस काम में नोट गिनने वाली तीन मशीनें लगी हुई थीं।


बताया जाता है कि एक स्थानीय इंजीनियर ने मान लिया है कि ये पैसा उसका है और उसे रिश्वत में मिला था।भ्रष्टाचार निरोधी पुलिस ने ये पैसा इंजीनियर के घर से तकियों, गद्दों, सोफ़ा, छत, दीवारों, बाथरूम की टाइलों के नीचे और यहां तक कि फ्रिज से भी बरामद किया।अधिकारियों का कहना है कि उन्हें 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा की नगदी बरामद हुई है।अधिकारियों का कहना है कि बेशक नगदी को गिनने के काम ने उन्हें थका दिया, लेकिन वो इस इंजीनियर से जुड़े अन्य ठिकानों को भी तलाशेंगे।इंजीनियर और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh