PM मोदी से सीख लेकर अब ओबामा भी करेंगे योग!
व्हाइट हाउस में शुरू हुआ 'योगा'
अधिकारियों ने बताया कि व्हाइट हाउस में योग शुरू करने में अमेरिका की पहली महिला की अहम भूमिका रही है, जबकि ओबामा ने जब सोमवार को व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में मोदी के सम्मान में भोज दिया तो वह मोदी की ऊर्जा और जोश से बेहद प्रभावित नजर आए.
'सिर्फ गुनगुना पानी पीकर भी इतनी ऊर्जा!'
दक्षिण एवं मध्य एशिया के मामलों की प्रभारी सहायक विदेश मंत्री निशा देशाई बिस्वाल ने कहा कि उन्होंने इस बात पर मजाक किया कि बाकी लोग तो खा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री उपवास पर हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ गुनगुना पानी पीकर जिस ऊर्जा एवं जोश से इतने व्यस्त कार्यक्रम को पूरा कर पा रहे थे, उसकी राष्ट्रपति ने सराहना की.
पीएम ने किया था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आह्वान
बिस्वाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति ने योग के बारे में चर्चा में रुचि भी दिखाई. बातचीत के दौरान कुछ ऐसे व्यक्तिगत एवं मानवीय क्षण भी थे. नियमित योग करने वाले मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में आह्वान किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा की जाए. उनके इस आह्वान का कई देशों ने समर्थन किया है.