पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष ने कहा खत्म करो आतंकवाद
सैनिकों के प्रर्दशन से खुशपाकिस्तानी सेना ने वजीरिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ एक ऑपरेशन चला रखा है. इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना की कामयाबी से खुश होकर सेनाध्यक्ष राहील शरीफ सैनिकों का हौसला बढाने के लिए उत्तरी वजीरिस्तान स्थित पाक सेना के मुख्यालय मिरानशाह पहुंचे. यहां पर सैनिकों का हौंसला बढ़ाते हुए जनरल ने कहा कि वजीरिस्तान से आतंकवादियों को खत्म कर दो. सोच बदलने में लगी पाक सेना
पाक सेना ने आतंकियों के गढ़ उत्तरी वजीरिस्तान में उनके खात्मे की मुहिम चला रखी है. इस मुहिम से पाकिस्तानी सेना एक वैश्विक धारणा को तोड़ने का प्रयास कर रही है जिसके तहत यह माना जाता है कि पाकिस्तानी सेना और पाक इंटेलीजेंस आईएसआई किसी ना किसी तरह आतंकियों को सपोर्ट करती है. यह बात लश्कर-ए-तैय्यबा के सरगना और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद और बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने से साफ हो जाती है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी संस्थाओं के आतंकवादियों को सरंक्षण की वजह से इस देश में आतंकवाद की जड़े बुरी तरह फैल चुकी हैं. नॉर्थ वजीरिस्तान है सबसे बड़ा आतंकवादी अड्डा
पाकिस्तानी सेना उत्तरी वजीरिस्तान को इसके देश में स्थित सबसे बड़ा आतंकवादी अड्डा मानती है. लेकिन कराची हवाई अड्डे पर हमले के बाद पाकिस्तानी सेना इस क्षेत्र में सक्रिय छोटे और बड़े ग्रुप्स को खत्म करने का मन बना लिया है. गौरतलब है कि कराची हमले में 30 लोगों की जान गई थी और सभी मरने वाले सुरक्षा कर्मचारी थे यह हवाईअड्डे पर काम करने वाले सामान्य नागरिक थे.