सिर्फ सेक्स की आजादी नहीं है महिला सशक्तिकरण: सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी को पसंद नहीं आई My Choiceहिंदी फिल्म 'लुटेरा' से अपने एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने दीपिका पादुकोण की शॉर्ट फिल्म 'My Choice' का विरोध किया है. सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है परंतु उन्हें पता है कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित है. फिल्म को एक अच्छी पहल बताने के साथ-साथ सोनाक्षी ने फिल्म के विरोध में भी अपनी बात रखी. उन्होने बताया कि वह मानती हैं कि उन महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाना जरुरी है जिन्हें इसकी जरूरत है ताकि वह वहां तक पहुंच सकें जहां पर आज सोनाक्षी और दीपिका पादुकोण जैसी महिलाएं खड़ी हैं. सेक्स की आजादी नहीं है सशक्तिकरण
महिला सशक्तिकरण पर अपनी राय रखते हुए सोनाक्षी ने बताया कि सशक्तिकरण हमेशा यह नहीं होता कि आपको अपनी मन मर्जी के कपड़े पहनने की आजादी दी जाए. इसके साथ ही वह किसके साथ, कब और कैसे सेक्स कर सकती हैं यह भी महिला सशक्तिकरण नहीं है. सही मायनों में महिला सशक्तिकरण महिलाओं को वह ताकत प्रोवाइड करना है जिन्हें उसकी असली में जरूरत है. इसके अलावा यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि इस तरह के अच्छे इनिशिएटिव समाज के उन हिस्सों तक पहुंचने चाहिए जहां इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है.
Hindi News from Entertainment News Desk