जादुई फिल्म हैरी पॉटर की लीड एक्ट्रेस हरमाइनी ग्रैंजर अब यूनाइटेड नेशन वुमेन गुडविल एम्बैसडर के तौर पर काम करने जा रही हैं.


ही फॉर शी के लिए देंगी सेवाव‌र्ल्ड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक 'हैरी पॉटर' की एक्ट्रेस हरमाइनी ने एक नई अचीवमेंट हासिल की है. ‘हैरी पॉटर’ की व‌र्ल्ड फेमस सीरीज की फिल्मों में हरमाइनी ग्रैंजर के नाम से फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस एम्मा वाटसन को ‘यूएन वुमेन गुडविल एम्बैसडर’ के तौर पर नामित किया गया है. ‘यूएन वुमेन गुडविल एमबैसडर जेंडर इक्वॉलिटी और वुमेन एम्पावरमेंट जैसे मुद्दे उठाती हैं. संगठन ने कहा कि वाट्सन ने हाल ही में आईवी लीव ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है और अब वो यूएन वुमेन गुडविल एम्बैसडर के तौर पर युवा महिलाओं के एम्पॉवरमेंट के लिए प्रयास करेंगी और संगठन के जेंडर इक्वॉलिटी कार्यक्रम ‘ही फॉर शी’ के लिए भी अपनी सेवाएं देंगी.लोगों के दिलों दिमाद में पहुंचाएंगी संदेश
वाटसन ने गुडविल एम्बैसडर के तौर पर अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो नई जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेंगी. 24 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, ‘‘वुमेन राइट्स का उल्लंघन नहीं किया जा सकता क्योंकि मैं भी इससे गहराई से और पर्सनली तौर पर जुड़ी हूं. ये मेरी लाइफ की रूट तक समा चुका है. मैं इमैजिन नहीं कर सकती कि इस अवसर के मिलने से मैं कितनी उत्साहित हूं.’’ यूएन वुमेन एग्जिक्यूटिव लाम्बो गुका ने कहा कि 21वीं सदी में जेंडर इक्वॉलिटी को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की भागीदारी इम्पॉर्टेंट है और मैं मानती हूं कि एम्मा दुनिया भर के लोगों के दिलो..दिमाग में हमारा संदेश पहुंचाने में सफल होंगी.

Posted By: Subhesh Sharma