Emma Watson को भी लगता है हंसना जरूरी है
फेमस हॉलिवुड हैरी पॉटर फ्रेंचाइजी की लीड एक्ट्रेस एम्मा वाटसन टर्किश वुमेन के स्टार्ट किए गए मूवमेंट से जुड़ गयी हैं. यह मूवमेंट एक टर्की के पॉलिटीशियन के अगेंस्ट स्टार्ट किया गया है, जिन्होंने पब्लि़क प्लेस पर हंसने वाली लेडी को इंडीसेंट करार दिया था. हॉलिवुड र्सोसेज के अकॉर्डिंग वाटसन युनाइटेड नेशंस वुमन की एंबेसडर हैं. उन्होंने इस मूवमेंट का सर्पोट करते हुए ट्विटर पर एक पिक्चर शेयर की, जिसमें वह एक रेस्तरां के बाहर खिलखिला कर हंस रही हैं.
.@UN_Women @phumzileunwomen @e_nyamayaro pic.twitter.com/YkvWKN3iqo— Emma Watson (@EmWatson) August 1, 2014
कुछ दिन पहले टर्की के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बुलेंट एरिंक ने कहा था कि सिविलाइज्ड और कल्चर्ड लेडीज को पब्लिक प्लेसेज पर हंसना नहीं चाहिए और ऐसी एक लेडी को इंडीसेंट कहते हुए उसे बैन करने की बात की थी. इस पर कई लेडीज और वुमेन ऑग्रेनाइजेशंस ने ट्विटर पर अपना प्रोटेस्ट शो किया और एक मूवमेंट स्टार्ट करते हुए पब्लिक प्लेसेज पर हंसते हुए क्लिक की गयी पिक्चर्स शेयर करनी स्टार्ट कर दीं. इसी मूवमेंट के सर्पोट में एम्मा ने भी अपनी पिक्चर शेयर की है.