दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्टॉप उड़ान
बुधवार को एयरबस ए-380 विमान 14,200 किलोमीटर की दूरी तय कर न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड पहुँचा।माना जा रहा है कि यह दुनिया की पहली नॉन स्टॉप सबसे लंबी कमर्शियल उड़ान है।दुबई-ऑकलैंड की इस उड़ान के समय के मुताबिक़ भी इसके सबसे लंबी उड़ान होने की उम्मीद जताई गई थी।न्यूज़ीलैंड के स्थानीय समाचार पत्र न्यूज़ीलैंड हेरल्ड के मुताबिक़ ऑकलैंड-दुबई की उड़ान में 17 घंटे 15 मिनट लगने का अनुमान था, पर इसे मात्र 16 घंटे 24 मिनट ही लगे।
योजना है कि एमिरेट्स मार्च में दुबई-पनामा सिटी सर्विस शुरू करेगा, जो 17 घंटे और 35 मिनट वक़्त लेगी।पहले सिंगापुर एयरलाइंस की सिंगापुर-न्यू जर्सी उड़ान सेवा 19 घंटे की होती थी।कंपनी ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह अपनी सेवाएं साल 2018 से फिर बहाल करेगी।