दुनिया की सबसे ज्यादा सेक्सी महिला हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस एमीलिया
ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि हॉलीवुड अभिनेत्री एमीलिया क्लार्क को पुरुषों की एक पत्रिका ने सबसे सेक्सी जीवित महिला के तौर पर चुना है। मशहूर समाचार वेबसाइट 'द हफिंगटन पोस्ट' ने इस बात की जानकारी दी है। पोस्ट के अनुसार उस पत्रिका का नाम है 'एस्क्वायर', जिसमें इस तरह की घोषणा की गई है।
पाठकों की पसंद पर है चुना
मंगलवार को पत्रिका ने पाठकों की पसंद के आधार पर 28 साल की एमीलिया को इस खिताब के लिए सर्वसम्मति के साथ चुने जाने का ऐलान किया है। इस फैसले के अनुसार अब तक की जीवित महिलाओं में एमिलिया सबसे ज्यादा सेक्सी महिला बन गई हैं।
ऐसा लिखा है पत्रिका में एमीलिया के लिए
हॉलीवुड फिल्म 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की इस एक्ट्रेस के बारे में इस पत्रिका ने एक पूरा लेख भी प्रकाशित किया है। इस लेख में इनकी तारीफों और जीवन परिचय के बारे में लिखा गया है। बताते चलें कि पत्रिका ने एमीलिया की खूबसूरती का बखान करते हुए लिखा है कि वह कई विपरीत चीजों को एक साथ समेटने में बहुत अच्छी तरह से सक्षम हैं।