एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। जिसमें कंगना हूबहू इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं। फैंस कंगना की जमकर तारीफ कर रहे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कंगना रनोट ने अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। कंगना के प्रोडक्शन बैनर, मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत बनने वाले सेट, इमरजेंसी में कंगना को पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में दिखाया गया है। गुरुवार को शेयर किए गए फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र एक फोन कॉल के साथ खुलता है। वह शीघ्र ही एक विशाल कार्यालय की ओर बढ़ता है। एक महिला को हॉल में खड़ी कुछ फाइलों को देखते हुए देखा जा सकता है। वह आदमी उनसे पूछता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जानना चाहते हैं कि क्या वे उन्हें 'मैडम' कहकर संबोधित कर सकते हैं।

कंगना के लुक के साथ आवाज पर भी किया काम
इतना कहने के बाद दर्शकों को उनका चेहरा देखने को मिलता है और कंगना इंदिरा गांधी के रूप में पर्दे पर नजर आती हैं। कंगना इस अपकमिंग फिल्म की डायरेक्टर भी हैं। कंगना कहती हैं, 'ठीक है। अमेरिका के प्रेसिडेंट को कह दो कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं सर कहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा लगता है कि कंगना ने अपनी आवाज के मॉड्यूलेशन पर काम किया है ताकि वह अपनी आवाज से अलग हो सके।

View this post on Instagram A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

फैंस कर रहे जमकर तारीफ
टीजर सामने आने के बाद कंगना के फैंस ने पोस्ट पर खूब कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, "हमेशा की तरह कंगना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा!' एक अन्य ने कमेंट किया, “ओ माई गाॅड! जिस तरह से वह बात कर रही है; उनके चेहरे के हाव-भाव देखिए... इसमें कोई शक नहीं कि वह बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री हैं... क्वीन रॉक्स... यह ऐसा है जैसे हम इंदिरा मैम को जिंदा देख रहे हैं... अभिनय के लिए उनकी (कंगना की) गोद में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार।"

इमरजेंसी को लेकर बड़ी तैयारी
इमरजेंसी को रितेश शाह ने लिखा है, जिन्होंने अपना आखिरी प्रोजेक्ट धाकड़ भी लिखा था। जून में, कंगना ने घोषणा की थी कि उन्हें फिल्म इमरजेंसी के लिए प्रसिद्ध कृत्रिम मेकअप कलाकार डेविड मालिनोवस्की से काॅन्टैक्ट किया है। डेविड ने 2018 बाफ्टा और 2017 की फिल्म डार्केस्ट ऑवर में सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ऑस्कर सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari