ई-मेल ने खोला सीआईए प्रमुख की प्रेमिका का राज़
अमरीका की आंतरिक जांच एजेंसी की छान-बीन में ये बात सामने आई कि पेट्रियस और उनकी जीवनी लेखिका पाउला ब्रॉडवेल के बीच प्रेम-संबंध हैं. ख़बरों में ये बात आंतरिक ख़ुफ़िया एजेंसी के गुमनाम अधिकारी के हवाले से कही गई है. जनरल डेविड पेट्रियस ने गत शुक्रवार ये कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया कि मुल्क की मुख्य ख़ुफ़िया एजेंसी के मुखिया के तौर पर उनका व्यवहार 'अस्वीकार्य' है. उनका इस्तीफ़ा बराक ओबामा के दूबारा राष्ट्रपति चुने जाने के ठीक तीन दिन बाद आया.'ग़लत फ़ैसला'
साल 2011 में सीआईए का पद संभालने से पहले वो इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय फ़ौज का नेतृत्व कर चुके थे. इराक और अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सेना की सफलता को लेकर उनकी तारीफ़ होती रही है. पेट्रियस के संबंधों की बात ई-मेल की जांच के दौरान सामने आई मगर ये ख़बर उनके इस्तीफ़े के बाद फैली. त्यागपत्र की घोषणा करते वक़्त पेट्रियस पश्चात्ताप से भरे दिख रहे थे. उन्होंने एक बयान में कहा, "37 साल के विवाहित जीवन बिताने के बाद शादी से बाहर मेरा संबंध क़ायम करना एक बहुत ही ग़लत फ़ैसला था." पेट्रियस के अनुसार, "इस तरह का कृत्य एक शौहर के तौर पर और हमारी संस्था के मुखिया के तौर पर अस्वीकार्य है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेरा इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है."
पाउला ब्रॉडवेलपाउला ब्रॉडवेल हारवर्ड यूनिवर्सिटी में संयुक्त शोधकर्ता हैं और लंदन के किंग्स कॉलेज से पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने भी उसी वेस्ट प्वाएंट अकादमी से शिक्षा हासिल की थी जहां पेट्रियस किसी समय छात्र हुआ करते थे. वो अपने पति के साथ नार्थ कैरोलाइना में रहती हैं. उन्होंने अपनी किताब- ऑल इन: द एजुकेशन ऑफ़ जनरल डेविड पेट्रियस के लिए शोध करते समय उन्होंने पेट्रियस के साथ कई माह बिताए थे.