दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्‍ति एलन मस्‍क ने आखिर ट्विटर का पूरी तरह से अधिग्रहण कर लिया। ट्विटर का मालिक बनते ही मस्‍क ने सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल को हटाया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। अरबपति एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर अधिग्रहण की डील पूरी कर ली। अब वह अफिशियल ट्विटर के मालिक बन गए। मालिक बनते ही मस्‍क ने सोशल मीडिया फर्म के चार शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। खबरों के मुताबिक मस्‍क ने सीईओ पराग अग्रवाल और लीगल एग्‍जिक्‍यूटिव विजया गड्डे सहित सोशल मीडिया कंपनी के चार बड़े अधिकारियों को निकाल दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, मस्क ने ट्विटर पर अपना 44 बिलियन अमरीकी डालर (एक बिलियन = 100 करोड़) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने 48 वर्षीय गड्डे को कंपनी में कंटेंट मॉडरेशन निर्णयों में उनकी भूमिका के लिए आलोचना की। ट्विटर खरीदते ही मस्‍क ने पहला ट्वीट किया, "पक्षी आजाद हो गया है।"

the bird is freed

— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022

सबसे पहली गाज सीईओ पर गिरी
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, जिन ट्विटर अधिकारियों को निकाल दिया गया उनमें अग्रवाल, गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और जनरल काउंसल सीन एडगेट शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्खास्त किए गए अधिकारियों में से किसी एक को ट्विटर के कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। एनवाईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्रवाल, जिन्हें पिछले साल ट्विटर का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया था, हाल के महीनों में सार्वजनिक और निजी तौर पर मस्क के साथ भिड़ गए थे।

काफी विवादित रही ये डील
बता दें इसी साल अप्रैल में, ट्विटर ने तब सबको चौंका दिया था, जब मैनेजमेंट ने इसे मस्‍क को बेचने की बात कही। जुलाई में, घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में, एलन मस्क, जो लंबे समय से ट्विटर को खरीदने के लिए अपनी रुचि दिखा रहे थे, उन्‍होंने सौदे को समाप्त कर दिया। टेस्ला के सीईओ ने यह आरोप लगाकर ऐसा किया कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम और नकली बॉट खातों की संख्या को गलत तरीके से प्रस्तुत करके उनके आपसी खरीद समझौते का उल्लंघन किया। मस्क द्वारा डील की समाप्ति की घोषणा के बाद, बाजार में तेज गिरावट देखी गई। बाद में, ट्विटर ने मस्क पर एक सौदे से बाहर निकलने के बहाने बॉट्स का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया। बाद में दोनों के बीच डील फिर से हुई और अब मस्‍क आधिकारिक रूप से ट्विटर के मालिक बन गए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari