आधार की अपार सफलता के बाद सरकार अब आपके घर का लंबा चौड़ा पता सिर्फ 6 अंकों में समेट सकती है। मैप माई इंडिया के साथ भारत सरकार का दूरसंचार विभाग एक पाइलट प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है। एक बार आपके मकान का डिजिटल एड्रेस फाइनल हो जाएगा तो किसी को भी आपका पता पूछने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


क्या है ई-लॉक 6 डिजिट नंबरआपके घर की लोकेशन के आधार पर एक डिजिटल कोड जनरेट किया जाएगा। 6 डिजिट का यह कोड अल्फा न्यूमेरिक होगा यानी यह अंकों और अल्फाबेट का मिलाजुला रूप होगा जैसे 1A33CB इसमें आपके मकान की लोकेशन, गली, मोहल्ला, जिला, राज्य और देश सबकुछ मैप पर टैग रहेगा। मैप पर यह अंक डालते ही आपके घर या गंतव्य का पता मैप पर लोकेट हो जाएगा। ई-लॉक यूनीक होगा और इसमें फ्लैट, मकान और कैंपस की भी डिटेल भी टैग होगी। यह प्रकार के आपके घर का आधार नंबर होगा जो यूनीक होगा।कैसे सर्च करेंगे ई-लॉक
डिजिटल एड्रेस भविष्य में पोस्टल एड्रेस का विकल्प होगा। एक बार नंबर जारी करने के बाद आप मैप माई इंडिया ने ई-लॉक सर्च ऑप्शन दिया है। उसकी वेबसाइट पर जाकर ई-लॉक के 6 डिजिट नंबर डालकर एंटर बटन क्लिक करते ही मैप पर वह लोकेशन ट्रैक हो जाएगी। एक बार लोकेशन ट्रैक होने के बाद वहां तक पहुंच आसान हो जाएगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh