एप्पल आईफोन पर पहुंचा सोशल नेटवर्क 'इलो'
इलो की आईओएस एप
सोशल मीडिया नेटवर्क इलो की आईओएस एप को लांच किया गया है। यह एक आईडियल सोशल नेटवर्क है जहां पर किसी प्रकार के एड्स नहीं दिखाए जाते हैं। इसके साथ ही किसी तरह के डाटा को एड के परपज से एनालाइज नहीं किया जाता है। ऐसे में आपको बार बार पोस्ट्स के बीच, दाएं और बाएं तरह विज्ञापन लटकते नजर नहीं आते हैं। कंपनी के फाउंडर का कहना है कि एक सोशल नेटवर्क ऐसा होना चाहिए जो कि लोगों को मिलने, साथ मिलकर चीजें क्रिएट करने और खुश होने की आजादी दे। कंपनी ने इस एप को सभी लोगों के लिए ओपन कर दिया है। पहले यह इनवाइट ओनली फीचर के साथ अवेलेबल था।
गर्मियों के बाद आएगी एंड्रॉयड एप
अगर आपको यह सोशल नेटवर्क पसंद आया है और आप इसे अपने एंड्रॉयड फोन पर यूज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। कंपनी ने इस एप को पहले आईओएस यूजर्स के लिए लांच किया है। अब गर्मियों के बाद यह एप एंड्रॉयड और विंडोज बेस्ड माइक्रोसॉफ्ट फोनों के लिए भी अवेलेबल हो जाएगी।