क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम ने किया अपने रिश्ते का खुलासा
इंटरव्यू में रिश्ते का खुलासा काफी समय से हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम के साथ जोडा़ जा रहा था। एली 2013 में रिएलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। एली ने एक इंटरव्यू में हार्दिक के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया कि दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। एली बोलीं जब आप फेमस हो जाते हैं तो किसी के भी साथ देख कर आपके बारे में लोग अफवाहें उडा़ने लगते हैं। इन अफवाहों को रोका नहीं जा सकता। एली ने कहा लोग जो सोचते हैं उसे सच्चाई मानते हैं और मैं उन्हें क्लियर करूगीं तो वो उल्टा मुझे ही झूठा समझेगें।
एली कहती हैं की कई बार लोग समझते हैं की मेरी सगाई हो चुकी है। दरअसल एली को रिंग फिंगर में अंगूठी पहनना बहुत पसंद है। एली का कहना है की वो बचपन से रिंग फिंगर में अंगूठी पहनती हैं उनके बारे में ये बात सिर्फ कुछ ही लोगों को पता है। कई बार उनका रिंग फिंगर में रिंग पहनना लोगों को गॉसिप की वजह दे देता है।
इन बॉलीवुड हसीनाओं और क्रिकेटर्स के अफेयर ने बटोरी सुर्खियां